शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही--एसडीएम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 March, 2021 17:56
- 473

प्रतापगढ
02.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिकायतों के निस्तारण मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई-एसडीएम
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील सभागार मे मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम राम नारायण ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण मे लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होनें कहा कि फरियादियों की शिकायतें बार-बार समाधान दिवस मे आयेगीं तो इसे संबंधित विभाग के अफसरों व कर्मचारियों की खामी माना जाएगा। एसडीएम ने कहा कि बार बार आने वाली शिकायतों को चिन्हित कर ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि समाधान दिवस मे आने वाली शिकायतो का निस्तारण भौतिक सत्यापन करके किया जाय तो फरियादी पूर्णरूप से संतुष्ट हो सकेगें। एसडीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुए समाधान दिवस मे कुल एक सौ ग्यारह फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। इसमें राजस्व की 55, पुलिस की 23 व विकास विभाग की 12 शिकायतें रहीं। तीन शिकायतों का समाधान दिवस के दौरान ही निस्तारण किया गया। जबकि अन्य शिकायतो के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई। समाधान दिवस मे जमीनी विवाद से सम्बन्धित शिकायतों की भरमार देखने का मिली। इस मौके पर सीओ जगमोहन सिंह, बीडीओ मुनव्वर खॉन, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, नगर पंचायत के ईओ सुभाषचंद्र सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी मो. रिजवान, अवर अभियंता प्रमोद यादव, अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी डा. सूरज नारायण आदि लोग मौजूद रहे।
Comments