अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
30.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने तीव्र गति से कार द्वारा बाइक सवार को टक्कर से घायल करने को लेकर केस दर्ज किया है। जेठवारा थाना के समशेरगंज बाजार निवासी दसाराम के पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती दस नवंबर को उसका भाई राजकुमार बच्चे की दवा लेकर लीलापुर से घर वापस आ रहा था। दोपहर एक कार चालक ने लीलापुर में बाइक सवार उसके भाई को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे पीडित के भाई को गंभीर चोटें आ गयी। इलाज के लिए भाई को पीड़ित ने अस्पताल मे भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने समेत कई धाराओं मे सोमवार की रात केस दर्ज किया है।

Comments