मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति की आवश्यक बैठक 17 अप्रैल को
प्रतापगढ
10.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति की आवश्यक बैठक 17 अप्रैल को
प्रतापगढ़। प्रतापगढ जनपद के ब्लॉक सांगीपुर में स्थित मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र की परामर्श से संचालन समिति की आवश्यक बैठक आगामी 17 अप्रैल, 2022( रविवार ) को पूर्वान्ह 11:00 बजे बाबाधाम परआहूत की गई है।
उक्त बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों सहित उन सभी शिवभक्तों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जिनके प्रतिमाह आर्थिक सहयोग से मंदिर की पूजा-पाठ व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही मंदिर के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बाबा अमरनाथधाम व्यवस्था संचालन समिति के प्रमुख सहयोगी परशुराम उपाध्याय सुमन ने समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्य एवं पूजा पाठ हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले समस्त शिवभक्तों से अनुरोध किया है कि वे अपना अमूल्य समय निकाल कर भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने हेतु निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दें।

Comments