तहसील लालगंज की ग्राम चहोतर में ए0एन0एम0 उपकेन्द्र निर्माण हेतु भूमि की गई पुनग्र्रहीत

तहसील लालगंज की ग्राम चहोतर में ए0एन0एम0 उपकेन्द्र निर्माण हेतु  भूमि की गई पुनग्र्रहीत

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



तहसील लालगंज की ग्राम चहोतर में ए0एन0एम0 उपकेन्द्र निर्माण हेतु  भूमि की गई पुनग्र्रहीत





रायबरेली-उत्तर प्रदेश शासन व चिकित्सा अनुभाग-9 लखनऊ व मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली अनुक्रम में उप जिलाधिकारी लालगंज रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारो का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम चहोतर परगना सरेनी तहसील लालगंज जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 60,000 (साठ हजार रूपये मात्र) व पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 116 (एक सौ सोलह) रूपये होता है। जिसे ‘‘उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग’’ के निवर्तन में रखते हुए ए0एन0एम0 उपकेन्द्र चहोतर, लालगंज, रायबरेली के पक्ष में शासनदेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।




Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *