मजबूरो पर भू माफियाओं का बोलबाला।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उप ब्यूरो इफ्तिखार अहमद
मजबूरो पर भू माफियाओं का बोलबाला।
अमेठी/ जगदीशपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनकुपुर गाँव मे मजबूरी में एक माँ एक बेटे को लेकर वाराणसी 15 वर्ष पूर्व चली गयी वहां उसका पालन पोषण में लगी रही इधर उसके जमीन पर उसके दूसरे बेटा व गाँव वालों पर नजर लगी थी सिक्स लेन का बड़ा मुवावजा भी घी में तेल डाल दिया फिर क्या था सरकारी अभिलेखों खतौनी में दर्ज मनोज कुमार की जमीन का एक दो नही चार बार अलग अलग बैनामा मनोज के स्थान पर उसका भतीजा विनय पट्टी बर्सन्दा निवासी अजय सिंह व वीरेंद्र ओझा ने अपनी फोटो लगाकर मनोज कुमार बनकर बैनामा लिख दिया और तो और बैनामा लेखक रजिस्ट्रार के अलावा राजश्व कर्मियों की मिलीभगत से जमीन का दाखिल खारिज भी हो गयी जब माबेटे वापस आये तो देखा उनके घर पर भी पड़ोसी दिनेश कुमार जेसीबी लगाकर घर गिरवाकर कब्जा कर रहे है मामले की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना सहित राज्य मंत्री सुरेश पासी से भी की लेकिन पीड़ित को न्याय मिलना लोहे चाने चबाना जैसा होगा फिलहाल अमेठी जनपद के अधिकारी भू माफियाओं की गोंद बैठ कर निभा रहे ड्यूटी।
Comments