ओवरब्रिज निर्माण के विरोध मे ब्यापारी हुए लामबन्द,प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता राकेश कुमार
ओवरब्रिज निर्माण के विरोध मे ब्यापारी हुए लामबन्द,प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप।
अमेठी बीते दो दशक से तहसील के दक्षिणी छोर के लोग ककवा क्रॉसिग पर जाम की समस्या होने के कारण परेशान थे। हर घंटे जाम लगने के कारण लोगो को आवागमन में भारी परेशानियों होती है अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने चुनाव में ओवरब्रिज का निर्माण कराने का वादा किया था।
लम्बे समय के इंतजार के बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य पर लगातर बिरोध हो रहा है।यही नही इसे बंद करने के लिये कई बार ज्ञापन भी दिया गया है गुरुवार को फिर से अमेठी कस्बे के ब्यापारी लाम बन्द होकर प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुये ज्ञापन दिया है साथ ही ये माँग की है कि सड़क की जितनी जमीन है उसके अलावा अगर प्रशासन जमीन लेता है तो उसका हम लोगो का मुवाबजा चाहिये।
पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की आरक्षित जमीन से ज्यादा प्रशासन जमीन ले रहा है जिसका हम व्यापारी लोग बिरोध कर रहे है यहाँ पर हम लोगो का पुश्तैनी मकान लंबे समय से बना हुआ हैं उसे तोड़ने के लिए प्रशासन दबाव बना रहा है अगर ऐसा होता है तो हम व्यापारी कहीं के नहीं रह जाएंगे यही नहीं प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि प्रशासन पूरी तरह से मनमानी कर रहा है जितनी सरकारी जमीन है उसके अलावा भी हम लोगो की जमीन पर बने मकान को प्रशासन तोड़वाना चाहा रहा है।हम लोगो की माँगे है की अगर प्रशासन हमारी जमीन लेता है तो हम लोगों को मुआवजा दे अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे और इसका विरोध भी करेंगे।
उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी को नोटिस देकर नापत की गई थी जिससे ये लोग सन्तुष्ट नही है दोबारा इसकी पैमाइस कराया जायेगा उसके बाद फिर जमीन खाली कराई जायेगी।
Comments