संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हुआ लाखों रुपये का नुकसान

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हुआ लाखों रुपये का नुकसान

प्रतापगढ


26.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हुआ लाखों रुपये का नुक़सान 



 प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में रिहायशी छप्पर में आग लगने से गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया कंधई थाना क्षेत्र के सराय नानकार गांव निवासी सहदेव सरोज, महादेव सरोज, शंकर सरोज, भगवती दीन सरोज,अजय सरोज का मकान थोड़ी थोड़ी दूर पर बना हुआ है। सहदेव के घर का गृहस्ती का सामान छप्पर के नीचे रखा हुआ था छप्पर में ही खाना बनता था सहदेव को कॉलोनी मिलने से सभी गृहस्थी के सामान छप्पर के नीचे आ गए थे दोपहर में घर के लोग खाना खाकर बाहर आराम करने गए गैस सिलेंडर लीक होने से संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में भयानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे समर्सिबल पंप, हैंडपंप की मदद से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। सहदेव के छप्पर में आग लगने से महादेव शंकर भगवती दीन अजय सरोज का भी मकान जल गया छप्पर के नीचे रखा चावल दाल गेहूं कपड़ा बक्सा अटैची नगदी सहित अन्य सामग्री जल गई। घटना की जानकारी चौकी प्रभारी दिलीपपुर जयशंकर तिवारी को दी गई और क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिए। आग से हुए नुकसान से सहदेव अन्य लोगों के घरों की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन 2 घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *