पट्टी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर की लाखों रुपये की चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2020 18:27
- 477

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, घर में घुस कर की लाखों रुपये की चोरी
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीती रात मकान के पीछे से घर में घुस गए और कमरों का ताला तोड़कर 45000 नगदी समेत हजारों के जेवर पार कर दिए। सुबह चोरी की जानकारी पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के फतेहपुर निवासी वीरेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद चचेरे भाई की बारात में प्रयागराज गए थे। रात्रि में वापस आने पर वह अपने नवनिर्मित पक्के मकान में परिवार समेत सो गए। इस बीच चोरों ने मौका देखकर उनके कच्चे घर में पीछे के रास्ते प्रवेश कर गए और कमरों का ताला तोड़कर भवन निर्माण के लिए रखी गई 45 हजार नगदी समेत हजारों के जेवरात पार कर दिए। वहा मकान में सामान इधर-उधर फेंका हुआ पाकर उन्हें घटना की जानकारी हुई पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर जांच पड़ताल के लिए चौकी इंचार्ज पहुंचे थे। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच करके कार्यवाही करने की बात कही है।
Comments