सोता रहा परिवार, नगदी सहित लाखों की जेवरात ताला तोड़ ले गए चोर

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित अकेला
सोता रहा परिवार, नगदी सहित लाखों की जेवरात ताला तोड़ ले गए चोर
बीती रात साढ़ थाना क्षेत्र के बरई गढ़ के रिटायर्ड शिक्षक इंद्रजीत सिंह का परिवार सो रहा था जिसमें इंद्रजीत व उनकी पत्नी शिवा सिंह व घर आई मेहमान प्रेमा सहित घर के बाहर खुले में सो रहे थे और उनका अकेला लड़का सुनील सिंह और उनके दो छोटे छोटे लड़के आदित्य व बच्चा गैलरी के बगल में बनें कमरे में सो रहे थे व सुनील की तीनों बेटियां खुशी,मुस्कान,व हर्षिता ऊपर छत पर बनें कमरें में सो रही थी तभी रात लगभग दो तीन बजे के करीब चोर घर के मेन दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अंदर प्रवेश हो गए जिस कमरे में सुनील सिंह सोये हुए थे उस कमरे की कुंडी बाहर से चोरों ने बंद कर दी थी।
ऊपर जीना का यही हाल किया था बाकी कमरों में केवल कुंडी ही लगी थी चोर लॉकर वाले कमरे में जा पहुंचे और लॉकर का ताला तोड़ कर करीब पांच तोले सोनें के जेवरात व आधा किलो चांदी व 8000 रुपये लेकर में दरवाजे से निकल गए घटना करीब रात दो तीन बजे की है सुबह करीब 4 बजे सौच के लिए उठे इंद्रजीत ने देखा की मेन दरवाजे का ताला की कुंडी टूटी देखकर अचंभित हो गए अंदर जाकर देखा तो लॉकर का ताला टूटा पड़ा था एक छोटा बक्सा जो घर के पीछे नातेदार के खेतों पड़ा मिला उसका भी प्लास के सहारे ताला तोड़ कर उसका भी सामान ले गए और बक्सा वहीं खेत पर ही छोङ कर भाग गए जांच को पहुँचे साढ़ थाना प्रभारी नें तहरीर देने की बात कही।
Comments