लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण --करुण पांडेय

लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण --करुण पांडेय

प्रतापगढ 



04.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- करुण पांडेय



उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंत्री के गाड़ी से कुचलकर मारने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह घटना इतिहास को शर्मसार करती है इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार का तालिबानी रवैया देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लोकतंत्र की हत्या करना इनका रोज का काम हो गया है, 4 किसानों की मौत के जिम्मेदार मंत्री और मंत्री के बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए यह बातें किसान कांग्रेस प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय ""बिन्नू भइया"" ने एक बयान जारी करते हुए कही।

        उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले कानून वापस लेने के मुद्दे को लेकर लखीमपुर में किसान शांतिपूर्ण तरीके से सड़क किनारे खड़े हो कर के अपना विरोध जता रहे थे, लेकिन भारत सरकार के तालिबानी मानसिकता रखने वाले मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी गाड़ी से कुचल कर के 4 किसानों को मौत के घाट उतार दिया, क्या यही भाजपा का लोकतंत्र है भाजपा सरकार में लोग अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र नहीं है, किसानों की मौत की जिम्मेदारी केशव प्रसाद मौर्या को लेनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, और किसानों को कुचलने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए। इससे भी सरकार का मन नहीं भरा तो रात में 1:00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव बहन प्रियंका जी को गिरफ्तार करके सीतापुर के पीएसी बटालियन में रखा गया, प्रियंका जी किसानों का दुख दर्द बांटने के लिए लखीमपुर जा रही थी शांतिपूर्ण तरीके से उनके साथ केवल एक ड्राइवर और एक व्यक्ति और था। हम कांग्रेस जनों को कानून का सम्मान करना आता है कानून के सम्मान में धारा 144 लखीमपुर में लगी है जिसके कारण प्रियंका जी बिना किसी लाव लश्कर के किसानों के घर जाकर के उनका दुख बांटना चाहती थी। लेकिन तालिबानी मानसिकता रखने वाली उत्तर प्रदेश सरकार को यह मंजूर नहीं हुआ और उन्हें रात में 1:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी की हम लोग कांग्रेस जन घोर निंदा करते हैं, और यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है, खड़ी रहेगी और किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी, इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी कांग्रेस जन को देना हो उसके लिए कांग्रेस जन हमेशा तैयार मिलेंगे। और हम इनको बता देना चाहेंगे कि हम कांग्रेस जन किसानों के पास जाएंगे और उनका दुख-दर्द साझा करेंगे किसान हमारे भगवान है, किसानों की हर लड़ाई लड़ेगें और उत्तर प्रदेश सरकार से किसान कांग्रेस की तरफ से हम मांग करते हैं कि जो किसान शहीद हुए हैं उनको दो करोड रुपए मुआवजा दिया जाए। और तीनों काले कानून वापस लेकर के किसानों के आंदोलन को खत्म कराया जाए यह आंदोलन पिछले 11 माह से बराबर सड़कों पर चल रहा है, इसमें लगभग 700 किसान हमारे शहीद हो चुके हैं। इन किसानों की शहादत से हमारा इतिहास शर्मसार हुआ है इस तरीके का व्यवहार हमेशा किसानों के साथ अंग्रेजों ने किया था। जो आज यह भाजपा सरकार इनके साथ कर रही है ,यह निंदनीय है और हम कांग्रेस जन इसकी घोर निंदा करते हैं और आशा करते हैं कि भाजपा सरकार किसानों की मांग मानेगी किसानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *