लहसुन के खेत में हुआ विस्फोट, दो घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 April, 2021 19:00
- 542

प्रतापगढ
12.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लहसुन के खेत में हुआ विस्फोट, दो घायल
आज दिनांक 12.04.2021 को समय लगभग 11ः30 बजे थानाक्षेत्र रानीगंज के मिर्जापुर चौहारी के मो0 शमीम के घर के पीछे स्थित अहाता में लहसुन की खुदाई करते समय अहाते में ही कहीं रखे देसी बम में विस्फोट हो गया, जिससे खुदाई कर रहे दो मजदूर 01. हरिकेश पुत्र राम सिरोमन 02. लाल चंद पुत्र छोटेलाल नि0गण आसीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ घायल हो गये। घायलों के पैर में चोट लगी है, घायलो को इलाज हेतु प्रतापगढ़ भेजा गया जहां से बेहतर ईलाज हेतु एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। मो0 शमीम (पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति) जिसके घर के पीछे विस्फोट हुआ है, उसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा इस घटना के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकरण/अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।मो0 शमीम जो थाना रानीगंज का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या एच0एस0 - 13 ए है, के विरूद्ध थाना रानीगंज पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी व मारपीट से सम्बन्धित 11 अभियोग पंजीकृत हैं।
Comments