ताबड़तोड़ दबिश में आबकारी विभाग ने बरामद किया 438 लीटर शराब, नष्ट कराये लहन व उपकरण

ताबड़तोड़ दबिश में आबकारी विभाग ने बरामद किया 438 लीटर शराब, नष्ट कराये लहन व उपकरण

प्रतापगढ 



23.12.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




ताबड़तोड दबिश में आबकारी विभाग ने बरामद किया 438 लीटर शराब, नष्ट कराये लहन व उपकरण




 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में  आबकारी विभाग की टीम द्वारा बुधवार को दिन भर चले अवैध शराब के खिलाफ ताबडतोड अभियान मे चार सौ अडतीस लीटर अवैध देशी शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद करने मे सफलता मिली है। टीम को बारह क्विंटल महुआ की लहन नष्ट कराने मे भी कामयाबी मिली। एसडीएम राम नारायण के द्वारा गठित टीम के तहत आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह व सीओ लालगंज जगमोहन ने आबकारी एवं पुलिस टीम के साथ कोतवाली के जेवई व पड़री तथा गड़वा तारा गांव मे औचक दबिश दी। टीम को इन गांवो मे कुछ घरों से अवैध देशी शराब के साथ शराब बनाने की भटठी तथा अन्य उपकरण भी हाथ लगे। पुलिस को देख गांवो मे आरोपियो के घर भगदड मच गयी। टीम ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियो को मौके से धर दबोचा। इनमें जेवई गांव के सुरेश पासी तथा बाबूलाल की पत्नी बड़की व सोनू व पड़री के जाहिद तथा पुतुन्ने की पत्नी लालजी व गड़वातारा देवापुर के मार्कण्डेय व संजय को धर दबोचा। आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह की तहरीर पर देर शाम कोतवाली मे सात नामजद आरोपियो तथा कुछ अज्ञात आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। विभागीय कार्रवाई की जानकारी होने पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार सिंह भी कोतवाली पहुंचे व आबकारी निरीक्षक समेत दबिश मे शामिल कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। गौरतलब है कि डीएम डा. रूपेश कुमार के निर्देश पर इधर आबकारी विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र मे लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को विभाग को बडी सफलता हाथ लगी। आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि अवैध शराब को लेकर अभियान को और सख्त किया जाएगा। वहीं डीओ राजेश ने भी अभियान के तहत कार्यवाही मे तेजी लाये जाने की बात कही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *