हरियाली बचाने के लिए पौधारोपण के साथ हरे पेड़ो की कटान पर भी लगनी चाहिए रोक

हरियाली बचाने के लिए पौधारोपण के साथ हरे पेड़ो की कटान पर भी लगनी चाहिए रोक

प्रतापगढ 


28.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


हरियाली बचाने के लिए पौधारोपण के साथ हरे पेड़ो की कटान पर भी लगनी चाहिए रोक



हरियाली बचाने के लिए पौधारोपण करने के साथ हरे पेड़ों के कटान पर भी पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए। सभी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और शुद्ध हवा मिलेगी यह बातें राम जानकी मंदिर बड़ा जाके संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी पंकज मिश्र ने कही उन्होंने कहा की हरियाली बचाने के लिए और शुद्ध वातावरण रखने के लिए हमें आप को जहां पेड़ों को लगाना चाहिए वही उनकी देखरेख और साथ में जो हरे पेड़ काटे जा रहे हैं उनका भी रोकथाम करना चाहिए पंकज मिश्र ने शिव हरी  नंदन स्कूल निधि पट्टी मैं पौधारोपण  के दौरान कहा उन्होंने कहा कि आज भूजल स्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है पानी भी दूषित हो रहा है इससे बचने के लिए पौधारोपण जरूरी है यहां पढ़ने वाले बच्चों को उन्होंने कपड़े और कॉपी पेन दिया इसके पहले राम जानकी मंदिर बरहता में भी पौधारोपण कर हरियाली बचाने का संदेश दिया गया इस दौरान समाज सेविका सुनीता मिश्रा ने कहा कि बढ़ते परिवेश में हर किसी को चाहिए कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करें और उसकी सुरक्षा भी करें सुरक्षा करना ज्यादा जरूरी है इस  मौके पर हरिश चंद्र मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सूरज त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, दुर्गेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *