लगातार खबर चलने के बाद जागा प्रशासन

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
लगातार खबर चलने के बाद जागा प्रशासन
नगर आयुक्त ने सफाई को लेकर कसी कमर नगर निगम ने खोला मोर्चा। सफाई अभियान को लेकर नगर निगम टीम जोन 6 में है पूरी तरह सक्रिय। बरसो से बना कूड़ा घर की नही होती थी ठीक से साफ सफाई। सफाई न होने के कारण क्षेत्र में रहती थी बदबू और रोड तक पड़ा रहता था कूड़ा। बीच सड़क पर कूड़ा पड़ा होने से लगता था जाम। नगर आयुक्त के निर्देशन में सफाई कर्मचारियों ने पुराने लखनऊ में कूड़ा घर को चमकाया। क्षेत्र में सफ़ाई होने पर क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त व उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। यह कूड़ा घर अब्दुल अजीज रोड इरफानिया मदरसे के पास बना था अब आने जाने वालों को मिली राहत।
Comments