मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के तहत निकाला गया फ्लैग मार्च
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2020 12:44
- 537

प्रतापगढ़
18. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के तहत निकाला गया फ्लैग मार्च।
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज क्षेत्राधिकारी अतुल अंजान त्रिपाठी एवं तहसीलदार श्रद्धा पांडेय व थानाध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थाने के महिला आरक्षी संग फ्लैग मार्च रानीगंज थाने से लेकर स्टेशन मोड़ होते हुए पावर हाउस पर समाप्त हुआ।इसके बाद दुर्गागंज बाजार,रामापुर ,सुवन्सा ,मांधाता, में किया गया 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम। महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान युवाओं को प्रशिक्षित करने का अभियान, मानव तस्करी के विरुद्ध अभियान, महिला एवं बच्चों की तस्करी एवं बलपूर्वक भिक्षा वृत्ति को रोकने के लिए बच्चों से संबंधित अभियान उदघाटन समारोह में इवेंट्स विशेष गतिविधियां अभियान के प्रभाव पूजा पंडालों पर गतिविधियां, जागरूकता अभियान ,प्रतिभाग करने वाले समूह महिला एवं बच्चों के सशक्ति करण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प ,आत्म सुरक्षा जैसे जागरूक अभियान को लेकर बाजारों में महिलाओं को बताते हुए फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान मांधाता थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय फतनपुर इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद सिंह एवं महिला आरक्षी अर्चना वर्मा, सीमा पटेल, नीलम सिंह, गुंजन पांडेय, रंजना, सपना आदि मौजूद रहे ।
Comments