प्रमोद व मोना की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ को लेकर समर्थक दिखे उत्साह से लबरेज़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2020 17:43
- 443

प्रतापगढ
30.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद व मोना की जनसभाओं मे उमड़ी भीड़ को लेकर समर्थक दिखे उत्साह से लवरेज
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के नौढ़िया तथा सेवकराय गांवो मे कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की जनसभाओं मे उमड़ी भीड़ की चर्चा बुधवार को भी क्षेत्र मे लोगों की जुबान पर दिखी। जनसभाओ मे महिलाओं की जिस तरह से उत्साहित भागीदारी देखी गई उसे देख सीएलपी नेता एवं क्षेत्रीय विधायक मोना सभा मंच पर पहुंचने से पूर्व खुद उनके बीच पहुंच गयी। महिलाओं ने अपने बीच विधायक को मौजूद देख खासा उत्साह भी दिखलाया। सेवकराय की जनसभा मे आयोजको के अनुमान के विपरीत पांच से छः हजार की भीड़ का जमा होना प्रमोद तिवारी तथा मोना के जनता के बीच ग्लैमर को साफ बयां करता दिखा। वहीं नौढ़िया तथा सेवकराय की जनसभाओं मे दोपहिया वाहनो से भारी तादात मे विधायक तथा प्रमोद तिवारी की आगवानी कर रहे युवाओं के जत्थे मे भी गजब का उत्साह झलक रहा था। जनसभाओं मे भीड़ का अदभुत नजारा देख प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को भी खासा प्रफुल्लित देखा गया। सेवकराय की जनसभा मे जिस तरह से भीड़ उमडी और लोगों के लिए आश्चर्य यह था कि जनसभा के लिए संसाधन के प्रबन्ध भी नहीं किये गये बावजूद इसके अगल बगल गांव के लोग भी जनसभा मे प्रमोद तिवारी को सुनने की चाहत लेकर खुद व खुद आ गये। यूं तो रामपुरखास मे प्रमोद तिवारी की लोकप्रियता किसी से छिपी नही है किंतु इधर जिस तरह से लालगंज के मधुकरपुर तथा सांगीपुर के पूरे वीरगढ़ व बेदुअन का पुरवा मे जनसभाओं मे भीड का आलम जुटा दिखा है वह प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के कार्यकर्ताओ व समर्थको को नये उत्साह एवं जोश से लवरेज देखा गया है।
Comments