पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत वेण्डर्स डिजिटल लेनदेन का उठायें लाभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 March, 2022 21:06
- 453

प्रतापगढ
23.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत वेण्डर्स डिजिटल लेनदेन का उठाये लाभ
प्रतापगढ़। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत दो दिवसीय विशेष मेगा कैम्प का आयोजन दिनांक 24 एवं 25 मार्च को जनपद के समस्त नगर निकायों की बैंकों की शाखाओं एवं नगर निकायों में आयोजित कराये जायेगें। योजना के तहत समस्त नगर निकायों में 10 हजार का लोन जमा करने वाले दुकानदारों को अब 20 हजार का लोन मिलेगा। इसके लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 20 हजार लोन चुकाने वाले दुकानदारों को आगे 50 हजार का लोन मिल सकेगा। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत वेण्डर्स डिजिटल लेनदेन का लाभ उठा सकते है। उन्होने बताया है कि योजना में ऋण प्राप्त वेण्डर्स द्वारा 12 माह अथवा 12 माह से पूर्व ऋण वापसी पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान की छूट है। यदि 10 हजार रूपये के ऋण पर 11 प्रतिशत के हिसाब से 1100 रूपये ब्याज पर लगभग 800 रूपये की छूट प्राप्त होगी। माह में 200 डिजिटल लेनदेन करने पर 100 रूपये प्रतिमाह, वर्ष में 1200 रूपये प्राप्त होगें जिससे ऋण पर किसी भी प्रकार का ब्याज नही देय होगा। उन्होने पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्राप्त क्यूआर कोड के माध्यम से डिजीटल लेनदेन के फायदे के सम्बन्ध में बताया है कि एक माह में किसी भी मूल्य का 50 डिजीटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 1 रूपये कैश बैक, अगले 50 डिजीटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 50 पैसे का कैश बैक, अगले 100 डिजिटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 25 पैसे का कैश बैक, माह में कुल 200 डिजिटल लेनदेन करने पर रूपये 100 का कैश बैक प्राप्त होगा। क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल लेनदेन का विवरण मोबाइल पर उपलब्ध रहता है। डिजिटल लेनदेन से नियमित प्रति माह कैश बैक प्राप्त होगा जिससे अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी।
Comments