युवा व्यापारी के निधन से बाघराय बाजार में शोक की लहर
प्रतापगढ
05.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवा व्यापारी के निधन से बाघराय बाजार में शोक की लहर
प्रतापगढ जनपद के बाघराय के युवा व्यापारी एवं थोक किराना विक्रेता दीपचंद अग्रहरी उर्फ पप्पू अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय जीतलाल अग्रहरि की तबियत शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे एकाएक बिगड़ गई उन्हें इलाज हेतु परिजन प्रयागराज के निजी चिकित्सालय ले गए जहां आज भोर में युवा व्यापारी दीपचंद अग्रहरी 42 वर्ष की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई युवा व्यापारी के निधन से आज बाघराय बाजार में व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद रखा है क्षेत्र में शोक की लहर है।

Comments