कोरोना लाकडाउन के साथ ही दुकानदार अवसर का लाभ उठा रहे हैं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 April, 2021 19:07
- 407

प्रतापगढ
21.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोरोना लाकडाउन के साथ ही अब दुकानदार अवसर का लाभ उठा रहे हैं
प्रतापगढ़ जिले की कई प्रमुख बाजारों डेरवा, बाघराय, बिहार, कुंडा, मानिकपुर, आलापुर समेत जनपद के तमाम व्यापारियों ने लाकडाउन का डर दिखाकर ग्राहकों की जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया है। जैसे जैसे कोरोना वायरस बढ़ रहा है। वैसे ही व्यापारियों में जल्द अमीर बनने की होड़ भी लग गई है। तंबाकू उत्पादों जैसे आशा तंबाकू, सुपारी, गुटखा, बीड़ी सिगरेट व खाद्य पदार्थ इत्यादि के दामों को निर्धारित दाम से चार गुना ज्यादा में बेच कर मलाई काट रहे हैं ग्राहकों की जेब पर जबरदस्त डाका डाला जा रहा हैं ऐसे मनबढ़ व्यापारियों पर अंकुश न लगने की वजह से ही दुकानदार अब खुद तय कर रहा है हर सामान का रेट यदि तंबाकू उत्पादों से व्यापारियों का हर तरह का नुक़सान हो रहा है तो तंबाकू उत्पादों को मार्केट में आने ही क्यों दिया जाता है। तंबाकू उत्पादों को बैन करे सरकार उसके बाद भी अगर कोई दुकानदार बढे दामों पर गुटखा बेचता हुआ पाया जाय तो उसके ऊपर हो ठोस कार्यवाही करने की सख्त जरूरत है।
Comments