हरदोई जनपद में हर जगह दिखा लॉक डाउन का असर

हरदोई जनपद में हर जगह दिखा लॉक डाउन का असर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई

रिपोर्ट अरविन्द मौर्या

हरदोई जनपद में हर जगह दिखा लॉक डाउन का असर  

सरकार द्वारा किया गया दो दिवसीय लॉक डाउन का असर हर जगह साफ साफ नजर आ रहा है PPN न्यूज़ संवादाता अरविन्द मौर्या ने कई जगह पर जाकर देखा गांव देहात में भी सरकार की अपील का असर देखने को मिला हर व्यक्ति अपने अपने घरों में ही है गांव में हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है लोगो कहना है कि कोरोना जैसी महामारी में हम लोग सरकार के साथ खड़े है सरकार हम लोगो के भले के लिए ही कर रही है जिसमे हम सब को सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए गांव तो गांव आस पास के कस्बो में। भी लॉक डाउन का असर दिखाई दे रहा है हर चौराहे पर पुलिस बैठी हुई है बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही लोग बाहर निकल रहे है और जो लोग बाहर विना मास्क लगाए निकल रहे है उन पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है पुलिस का कहना है कि जरूरी काम पड़ने पर ही अपने अपने घरों से निकले बो भी मास्क लगाकर विना मास्क लगाए कोई भी बाहर नही निकलेगा लोगो भी जागरूक हो रहे है कोई  भी विना मास्क लगाए बाहर नही निकलेगा  गांव के लोग भी शासन प्रशासन को पूरा सहयोग दे रहे है

लोगो का कहना है कि कोरोना से बचना है तो अपने अपने घरों में ही रहना है दूसरा कोई उपाय नही है अपने अपने घरों में रहे बार बार हाथ धोय और मास्क का प्रयोग करे जान है तो ही जहान है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *