मवेशियों से लदा पिकअप वाहन बरामद, दो के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 January, 2021 18:56
- 534

प्रतापगढ
11.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मवेशियों से लदा पिकप वाहन बरामद, दो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों को आरोपियो के चंगुल से मुक्त कराए जाने मे सफलता मिली है। वहीं पुलिस ने मामले मे दो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। सांगीपुर एसओ सतीश कुमार को मुखबिरी सूचना मिली कि एक पिकप वाहन पर कुछ मवेशी तस्करी के लिए ले जाये जा रहे है। आननफानन मे एसओ ने फोर्स के साथ घेराबंदी कर देउम चौराहे पर पिकप वाहन को दबोच लिया। अंधेरा होने के चलते पुलिस से घिरा देख दो आरोपी पिकप वाहन छोड फरार हो गये। पुलिस पिकप वाहन को जब्त कर थाने ले आयी। वहीं पुलिस ने मवेशियो का पशु चिकित्साधिकारी को थाने पर बुलवाकर उनका प्रारंभिक उपचार करवाया। इसके बाद पुलिस ने मवेशियो को समीप के शुकुलपुर स्थित गो-शाला के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का केस भी दर्ज किया है। जानकारी होने पर सीओ जगमोहन ने कार्रवाई के लिए एसओ समेत सांगीपुर पुलिस की पीठ थपथपाई है।
Comments