अभी धरती पर कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो कुंडा में कुंडी लगा दे-- राजा भैया
प्रतापगढ़
25.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अभी धरती पर कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो कुण्डा में कुंडी लगा दे--राजा भैया
प्रतापगढ में सियासत की धुरी कहे जाने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का बड़ा बयान," धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नही हुआ है जो कुंडा में कुंडी लगा दे " राजा भैया के इतना कहते ही समर्थको द्वारा तालियों और नारे की हुई बौछार।जो लोग कह रहे है सरकार बन रही है उनकी भूल है "सरकार न बनत ब न बनय देब हमहू चाहत अहि की कुंडा के चुनाव शांति से बीत जाय अपने क्षेत्र के बदनामी न हो---- राजा भैया।बताते चले कि बीते दिन ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुंडा में जनसभा के दौरान कुंडा में कुंडी लगाने की कही थी बात इसी को लेकर राजा भैया ने दी आज जनसभा में प्रतिक्रिया।हमने हमेशा मंच की मर्यादा, भाषा की गरिमा बनाकर ही रखा और कभी किसी के ऊपर ओच्छि टिप्पणी नही किया बहुत हो गया बर्दाश्त करते करते इसीलिए किया आज प्रतिक्रिया--- राजा भैया।लोकतंत्र का चुनाव है चुनाव आकर लड़ो अपना एजेंडा बताओ ,नीतियां बताओ ,सिद्धांत बताओ ,पार्टी का मैनिफेस्टो बताओ------ रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया।अब कुंडा में कुंडी लगाने की बात कहकर चुनाव लड़ेंगे तो सात पीढ़ी भी लग जाये तो नही लगा सकते कुंडी और कुंडी लगाने का प्रश्न ही नही उठता।

Comments