जल के महत्व को स्वीकारें, पानी को रोककर जीवन बचाये--मनोज कुमार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 February, 2021 17:18
- 435

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जल के महत्व को स्वीकारें, पानी को रोककर जीवन बचायें-मनोज कुमार
प्रतापगढ जनपद के कालाकाकर विकास खंडअंतर्गत ग्राम पंचायत कालाकाकर विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्रह्मौली में जल ही जीवन है।जल संचयन कैच द रेन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पूर्व प्रधान मनोज कुमार त्रिपाठी व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि गिरते जल स्तर की भयावह स्थिति के कारण को स्वीकार्य कर पानी का सदुपयोग करें और उसे संचित कर मानव जीवन को बचाने का प्रयास करें। पानी और हवा के बिना हमारा जीवन संकट में आ सकता है। ऐसे में हमें जल संरक्षण के लिये प्रयास करना होगा। इसी क्रम में जल संचयन हेतु ग्राम पंचायत ब्रह्मोली में 17तालाब का निर्माण किया गया है । तालाबों के बंधा पर वृक्षारोपण किया गया है बता दें कि जहां एक और पूरे विकासखंड में गांव का वाटर लेवल नीचे जा चुका है वही एक सर्वे के मुताबिक इस गांव पंचायत का वाटर लेवल 10 फीट पर ही है रायबरेली जनपद की सीमा से सटा उक्त गांव जो प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर स्थित है इस विकासखंड के ब्रहमोली गांव में जो एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार त्रिपाठी ने मनरेगा के तहत बनाया है। कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को मनरेगा जल निगम, वन विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर तथा मुख्य विकास अधिकारी तथा डीसी मनरेगा के निर्देशन में खण्ड विकास अधिकारी का सहयोग से गांव की समग्र विकास हेतु एक आदर्श गांव बना है। आदर्श गांव जल संचयन के लिए शासन-प्रशासन की ओर से उक्त ग्राम पंचायत चिन्हित किया गया है। तभी इस कार्यक्रम का सही ढंग से क्रियान्वयन सम्भव हो सकेगा। ग्राम पंचायत में निवास कर रहे नागरिकों को जल संचयन के विषय में जागरूक कर उन्हें जल शपथ दिलाकर कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा तथा पोस्टर, दीवाल, डोर टू डोर सम्पर्क, निबन्ध, पेंन्टिग आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी जागरूकता फैलायी जायेगी। साथ ही सामुदायिक कार्य शिविर लगाकर संगोष्ठियों आदि के माध्यम से जल संचयन के सन्दर्भ में एक जनान्दोलन चलाया जायेगा। सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है तभी काला काकर विकासखंड का ग्राम पंचायत ग्राम ब्रहमौली एक आदर्श गांव के रूप में जल संचयन करने का अग्रणी गांव होगा।
Comments