भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुण्डा का हुआ गठन, कुलदीप विश्वकर्मा बनें अध्यक्ष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 January, 2021 15:57
- 722

प्रतापगढ
06.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा का हुआ गठन
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई कुंडा का संगठनात्मक वार्षिक चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया व जिलाध्यक्ष अजय पांडेय की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें मौजूद पदाधिकारियों व सदस्यों ने निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीप कुमार को सर्वसम्मति से तीसरी बार अध्यक्ष चुन लिया। जबकि अजय मिश्रा महामंत्री, अनुराग तिवारी संगठन मंत्री, अमर नाथ यादव सचिव, दिलीप कुमार साहू उपाध्यक्ष, रोहित पांडेय उपाध्यक्ष, रत्नेश शुक्ला उपाध्यक्ष, सौरभ वैश्य उपाध्यक्ष, अरुण तिवारी संयुक्त मंत्री, पन्नालाल पाल कोषाध्यक्ष, संदीप यादव आय व्यय निरीक्षक, आशीष मिश्रा जिला प्रतिनिधि, लोकेश तिवारी जिला प्रतिनिधि, शशांक मिश्रा प्रांतीय प्रतिनिधि, सुरेश पांडेय प्रांतीय प्रतिनिधि, विशाल शुक्ला मंडलीय प्रतिनिधि व अंकुश यादव मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए । वहीं केके तिवारी एडवोकेट, धीरज धुरिया, राहुल कुमार वर्मा, रवींद्र द्विवेदी को संगठन का सदस्य बनाया गया । प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा
प्रसाद धुरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहाकि पत्रकारिता के उच्च मापदंडों का पालन करते हुए पत्रकारों के हितों का पूर्णतः संवर्धन एवं संरक्षण करने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ है। जिसमें सतत क्रियाशीलता के चलते अल्पसमय में ही अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने पत्रकारजनों का आह्वान किया कि संगठन के हित में कार्य करें और निष्पक्ष पत्रकारिता के लक्ष्य में आने वाली बाधाओं का डटकर सामना करें, संगठन सदैव उसके साथ है। अपने गठन से लेकर अब तक पत्रकारों के हित में तमाम कार्य संगठन द्वारा किए गए। जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने कहाकि संगठन ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत कई रचनात्मक कार्य किए हैं। समाज से सतत संवाद और तारतम्य स्थापित किया है। संगठन की यह गतिविधियां नए कार्यकारिणी के गठन के बाद भी अनवरत रूप से जारी रहेगी। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अपना पूरा सहयोग संगठन के हित
में देने की बात कही। नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझ पर पत्रकार साथियों ने जो विश्वास व्यक्त किया है। उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करुंगा।
Comments