कुछ दबंगों ने कोटेदार पर किया जानलेवा हमला।
कुछ दबंगों ने कोटेदार पर किया जानलेवा हमला।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम निगोहा कोटेदार दिनेश कुमार यादव शनिवार दोपहर दो बजे अकेलवा पेट्रोलपंप से वापस आ रहे थे की पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने एफडीडीआई ट्रेनिंग सेंटर निगोहा के पास उन्हे रोक उन पर लाठी डाँडो से हमला बोल दिया। कोटेदार की चीख पुकार सुन दौड़े ग्रामीण जिनहे आता देख बदमाश कोटेदार को लहूलुहान स्थित मे छोड़कर जन से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गए। ग्रामीणो ने कोटेदार को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थय केंद्र फुरसतगंज। इस घटना को लेकर कोटेदार काफी डरा और सहमा है ।
इस सम्बंध में फुरसतगंज थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने बताया की कोटेदार की तहरीर पर शंकर पुत्र महावीर, सुरेन्द्र पुत्र शंकर निवासी पूरे राजा पूर्वी तथा एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
Comments