कोहडौर थाने व अमेठी बार्डर का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 August, 2020 17:33
- 740

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कोहड़ौर थाने व अमेठी बॉर्डर का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
नवागांतुक पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के थाने पहुंच गए। एसपी को देख मातहतों में हडकंप मच गया। एसपी ने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था परखने के साथ पुलिस कर्मियों के रहने वाली बैरक, मेस आदि का जायजा लिया। उन्होने पुलिस कर्मियों के मेस में बनने वाले भोजन को स्वच्छ व स्वास्थ्य परक ही बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी सीधे थाने के कार्यालय पहुंचे जहां रखे रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन करने के साथ लंबित मामलों को किसी भी दशा में जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मालखाने में रखे पुलिस के असलहों को चेक करके उनकी नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए।
एसपी अनुराग आर्य ने पुलिस कर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से सुचितापूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया। कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई न बख्शा जाए। साफ किया कि यदि किसी पुलिस के कर्मचारी की शिकायत मिलती है तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा।इनामिया अपराधियों । गिरफ्तार करने तथा उनकी सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया।
Comments