कलावती हास्पिटल द्वारा 28 फरवरी को लगाया जाएगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

कलावती हास्पिटल द्वारा 28 फरवरी को  लगाया जाएगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

प्रतापगढ 


22.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



कलावती हॉस्पिटल द्वारा 28 फरवरी को  लगाया जाएगा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प


 जरूरतमंदों को निशुल्क परामर्श अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मिल सके इस दिशा में एक सार्थक प्रयास कलावती हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 28 फरवरी दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक कलावती हॉस्पिटल चमन चौक पर एक कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों द्वारा लोगो को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। कलावती हॉस्पिटल के संचालक  डॉ मुकेश यादव ने  बताया कि उक्त कैंप में डॉ विनय सिंह (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर आरके जयसवाल (हड्डी एवम् जोड़ रोग विशेषज्ञ)डॉक्टर माला यादव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)डॉ राजेश चक्रवर्ती (नेत्र विशेषज्ञ) डॉक्टर अमृत लाल यादव (बालरोग एवम् जनरल सर्जरी)डॉक्टर शक्तीबाला सिंह (स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ)डॉ गौरव त्रिपाठी (शुगर हॉट एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ)डॉक्टर सीबी यादव (चिकित्सा अधिकारी सीएचसी पट्टी) मौजूद रहेंगे कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त डॉक्टरों द्वारा आए हुए मरीजों को निःशुल्क परामर्श व जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा आवश्यकतानुसार जांच की भी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी डॉ मुकेश यादव ने समाचार पत्र के माध्यम से आम जनमानस से अपील किया कि दिनांक 28 फरवरी दिन रविवार को आयोजित होने वाले चिकित्सक कैंप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित होकर आए हुए अनुभवी डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *