सरकारें करें विद्यार्थियों को संस्कार की शिक्षा व्यवस्था
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 March, 2021 17:23
- 457

प्रतापगढ
28.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सरकारें करें विद्यार्थियों को संस्कार की शिक्षा व्यवस्था
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लाक सांगीपुर के ग्राम मंगापुर में स्थित शिक्षक महावीर सिंह के निवास पर संपन्न हुए मानस मंथन के कार्यक्रम में वेद शास्त्रों में वर्णित सोलह संस्कारों के प्रथम तीन संस्कार *गर्भाधान* , *पुंसवन* एवं *सीमन्तोन्नयन* पर उपस्थित विद्वानों ने विस्तृत चर्चा किया।विविध विद्यालयों के विचारों से इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि सामाजिक और पारिवारिक विसंगतियों को दूर करने के लिए बच्चों को संस्कार की शिक्षा दिया जाना आवश्यक है। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकारें, विद्यार्थियों को संस्कार की शिक्षा देने की व्यवस्था करें।इसके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत मार्गदर्शक शिक्षाविद पंडित भवानी शंकर उपाध्याय के निर्देशन में वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, यज्ञ नारायण सिंह एवं महावीर सिंह द्वारा *शरीफा* वृक्ष का रोपण किया गया।कार्यक्रम में पंडित भवानी शंकर उपाध्याय, मनो विश्राम मिश्र, यज्ञ नारायण सिंह, परशुराम उपाध्याय सुमन, अर्जुन सिंह, यंत्री प्रसाद पांडेय, डॉ शिवमंगल सिंह, आत्म प्रकाश उपाध्याय, गिरिराज सिंह, गजराज सिंह, कमलेश सिंह, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments