विधवा की जमीन पर दबंगो का कब्जा, एसडीएम व क्षेत्राधिकारी से की शिकायत

विधवा की जमीन पर दबंगो का कब्जा, एसडीएम व क्षेत्राधिकारी से की शिकायत

प्रतापगढ 


27.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



विधवा की जमीन पर दबंगों का कब्जा,एसडीएम व क्षेत्राधिकारी से की शिकायत



 प्रतापगढ जनपद के कधंई थाना क्षेत्र के पूरे पांडे गांव की विधवा की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन निर्माण किए जाने को लेकर पीड़िता ने एसडीएम सहित क्षेत्राधिकारी पट्टी से लगाई न्याय की गुहार कंधई थाना क्षेत्र के पूरे पांडे गांव निवासी हीरावती पत्नी स्वर्गीय अच्छेलाल ने एसडीएम और क्षेत्राधिकारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने के बजाए विधवा की जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम पट्टी ने क्षेत्रीय कानूनगो और लेखपाल को मौके पर भेजकर दबंगों द्वारा विधवा की जमीन पर किया जा रहा है कब्जा हटाए जाने का आदेश दिया है पीड़िता हीरावती का आरोप है कि थाना क्षेत्र के पूरे पांडे निवासी किशोर यादव व जीत लाल यादव पीड़िता के गाटा संख्या 87 के बगल में बैनामा लिया है उसमें निर्माण कराने के बजाय जबरन विधवा की भूमि धरी गाटा संख्या 87 पर कब्जा करके निर्माण कार्य किया जा रहा है पीड़िता के पति की मौत बहुत पहले हो गई थी अपनी एक बेटे के साथ गांव में किसी तरह गुजर बसर कर रही है पीड़िता की गरीब होने का नाजायज फायदा दबंग उठा रहे हैं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पट्टी उप जिलाधिकारी पट्टी से बात की गई उन्होंने बताया कि विधवा द्वारा शिकायत की गई है मौके पर कानून को क्षेत्रीय लेखपाल पुलिस बल के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *