खेलकूद से छात्रों के शारीरिक व मानसिक क्षमता का होता है विकास
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 February, 2021 18:36
- 448

प्रतापगढ
27.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खेलकूद से छात्रों के शारीरिक व मानसिक क्षमता का होता है विकास
प्रतापगढ जनपद के लालगंज नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मु य अतिथि डॉ. राज कुमार पांडेय ने खेल के महत्व को लेकर प्रतिभागियों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र कुमार मिश्र ने किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्राचार्य डा. आरपी मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल से छात्रों की शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन डा. ऋचासुकुमार ने कया। खेलकूद प्रतियोगिता डा. फर्णींद्र नारायण मिश्र, क्रीड़ाधिकारी डा. सीमा त्रिपाठी, डा. गंगाधर मिश्र, डा. अभिषेक पांडेय, डा. महेश पांडेय व शैंलेंद्र कुमार की देखरेख में संपन्न हुई। इस मौके पर डा. आलोक द्विवेदी, डा. निशांत पांडेय, डा. वाचस्पति मिश्र, डा. संतोष कुमार, डॉ सत्येंद्र त्रिपाठी, जीतेंद्र कुमार, एश्वर्य कुमार आदि लोआ मौजूद रहे।
Comments