जनपद में यूरिया की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं--जिला कृषि अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 December, 2020 19:55
- 477

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में यूरिया की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही-जिला कृषि अधिकारी
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया है कि भारत सरकार के निर्देश पर उर्वरक वितरण प्रणाली में सुधार हेतु उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन के द्वारा की जा रही है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत उर्वरक क्रय करने हेतु कृषक भाईयों को उर्वरक विक्रेता के पास उपलब्ध पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने एवं कृषक आई0डी0 जैसे आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड एवं केसीसी कार्ड आदि उपलब्ध कराने के पश्चात् ही उर्वरक विक्रेता द्वारा किसान बही/खतौनी के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जायेगा, साथ में उर्वरक मूल्य की रसीद भी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने किसान भाईयों को अवगत कराया है कि जनपद में निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास 7201 मै0टन, साधन सहकारी समितियों पर 2293 मै0टन एवं पीसीएफ बफर गोदाम पर 5100 मै0टन यूरिया उपलब्ध है तथा आवश्यकतानुसार समितियों पर बफर गोदाम से प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही है। जनपद में यूरिया उर्वरक की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है।
Comments