कृषि विभाग द्वारा पराली न जलाने की अपील
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 24 October, 2020 20:27
- 725

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर- नीरज शर्मा
कृषि विभाग द्वारा पराली न जलाने की अपील
करछना/प्रयागराज। क्षेत्र में इस समय धान की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। कई क्षेत्रों में कटाई का कार्य मशीनों द्वारा भी किया जाता है जिसकी वजह से वहां कटाई के बाद बची हुई पराली को आग के हवाले कर दिया जाता है। जिस कारण से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का फैलना स्वाभाविक हो जाता है। वर्तमान समय में वैसे भी कोविड-19 जैसी महामारी से लोग परेशान हैं। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए कौंधियारा कृषि विभाग द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी जा रही है कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा खेतों में पराली जलाई जाती है तो उसे रु०2500 से लेकर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है।
Comments