कृपालपुर के ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान हुई मौत।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे
कृपालपुर के ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान हुई मौत।
सोरांव/ प्रयागराज। सोरांव तहसील क्षेत्र के विकास खंड होलागढ़ के ग्राम पंचायत कृपालपुर के ग्राम प्रधान झूमक लाल पटेल की इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसके कारण इलाज हेतु उन्हें भर्ती कराया गया था जहां कोविड 19 की आशंका के दृष्टिगत उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में ही उनका इलाज चल रहा था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनते ही विकासखंड के समस्त स्टाफ एवं ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। अब ग्राम प्रधान का पद वर्तमान में रिक्त हो जाने के कारण ग्राम पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 12 अ के अंतर्गत ग्राम प्रधान के पदीय दायित्वों के निर्वहन हेतु उक्त ग्राम पंचायत के सदस्यों में से किसी को नामित किया जाएगा।
Comments