कृभको फर्टीलाइजर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 करोड़ रुपये

कृभको फर्टीलाइजर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 करोड़ रुपये

Prakash Prabhaw News

 

कृभको फर्टीलाइजर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 करोड़ रुपये

 

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

 

शाहजहांपुर। कृभको श्याम फर्टिलाइजर प्रबंधन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दो करोड़ की धनराशि देने की घोषणा की है। कृभको फ़र्टिलाइज़र लिमिटिड के प्रबंध निदेशक आरके चोपड़ा ने बताया कि कृभको प्रबंधन ने अपनी तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से देश के लोगों की मदद को लेकर यह फैसला लिया गया है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा 1 दिन से 4 दिन का अपना वेतन प्रधानमंत्री के राहत कोष में जमा करने की इच्छा व्यक्त की गई थी। जिसके बाद कृभको फर्टिलाइजर ने सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड रुपए की राहत धनराशि दी है। इस दौरान प्रबंध निदेशक श्री चोपड़ा ने बताया कि कृभको फर्टिलाइजर कारखाना यूरिया उर्वरक एवं अमोनिया का उत्पादन 1995 से लगातार करता चला आ रहा है ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में यूरिया उत्पादन 10,33,610 मी. टन. एवं अमोनिया उत्पादन 6,26,089 मी. टन रहा जो उत्पादन छमता का 119.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कारखाने के उत्पादन में अभी तक न्यूनतम 5.46 मिलियन किलो कैलोरी/टन ऊर्जा खर्च करके एक रिकॉर्ड बनाया है। श्री चोपड़ा ने इस दौरान अपने कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अधिकारियों एवं ठेका श्रमिकों ने कोरोना जैसे संक्रमण के दौरान भी कारखाने को चला कर रखा एवं निरंतर इसका वितरण भी करते रहे। उन्होंने जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया जिला प्रशासन ने कारखाने को चलने दिया जिस कारण उन्होंने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि लाकडाउन के दौरान कारखाना प्रबंधन ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए उचित इंतजाम कर रखे थे कारखाने में काम के दौरान सिर्फ आवश्यक लोगों को ही कारखाने में आने दिया गया। जिनकी आवश्यकता थी। बाकी सभी को छुट्टी दे दी गई थी। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और अपने कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *