कानपुर के बिकरु काण्ड से भी सबक नहीं ले रही है प्रतापगढ़ की पुलिस ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 August, 2020 20:03
- 762

प्रतापगढ़
27. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
कानपुर के बिकरू कांड से भी सबक नही ले रही है प्रतापगढ़ की पुलिस ।
--------------------------
प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी राजेश राय और सिपाही राजेंद्र कनौजिया की बड़ी भूमिका अपराधियो से मोबाइल पर बात करते हैं चौकी इंचार्ज, अगर निकाली जाये सी डी आर तो फंस सकते हैं दरोगा राजेश राय।15 महीने पूर्व जुआ संचालक से हुई मुठभेड़ में वांछित कुछ लोगों की जानबूझकर गिरफ्तारी न करने का आरोप, क्षेत्र में चलवा रहे हैं जुए की फड़|15 महीने पहले हुई पुलिस मुठभेड़ में आज तक कई लोगो की गिरफ़्तारी नहीं कर पायी कोतवाली पुलिस|दर्जन भर लोगों पर दर्ज हुआ था जानलेवा हमले का मुकदमा|कई भेजे गए थे जेल और सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन अभी भी वांछित हैं ।और अपने घरों पर मौजूद सिपाही भी लेते है अपना अपना हिस्सा और फड़ मालिक से पार्टी बिकरू कांड की तरह एक और कांड कराने के इंतज़ार में दरोगा राजेश राय और सिपाही राजेंद्र कनौजियाकी अपराधियो से तगड़ी सांठ गांठ।कल ही वकीलों से भी की कोतवाली में मारपीट और जमकर की थी अभद्रता मुक़दमा अपराध संख्या 510/2019 में वांछितों की गिरफ्तारी न करने का आरोप, जबकि मामला पुलिस मुठभेड़ का एक आरोपी के स्टे आर्डर ख़ारिज होने के बाद बिना उसकी गिरफ़्तारी के ही लगा दी चार्जशीट।
Comments