भरवारी में फिर मिला दूसरा कोरोना संक्रमित
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 10 July, 2020 23:15
- 880

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
भरवारी में फिर मिला दूसरा कोरोना संक्रमित
कोरोनावायरस की महामारी में इस जिले में भी रोज नए-नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। अभी बीते बुधवार को भरवारी कस्बे के लखन लाल कालोनी में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसे नगर पालिका प्रशासन ने सील करा दिया था । वहीं आज शुक्रवार को भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार अंजही मोहल्ले का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक व्यापारी है। और व्यापार के सिलसिले में बाहर के शहरों सहित जनपद के अन्य जगहों पर तकादा वसूलने आया जाया करता था। अंजही बाजार के युवक के कोरोना संक्रमित निकलने पर बाजार में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कोखराज थाना सहित स्थानीय चौकी की फोर्स ने पहुंचकर मोहल्ले के लोगों से भीड़ न लगाने की अपील की। वहीं कोरोना संक्रमित युवक को इलाज के लिए ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी मोहल्ले में डाक्टरों की टीम के साथ पहुंची
रिर्पोट शिवम् शुक्ला
Comments