कोटेदार की मनमानी व दबंगई की उपभोक्ताओं ने किया शिकायत
प्रतापगढ
13.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोटेदार की मनमानी व दबंगई की उपभोक्ताओं ने किया शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज ब्लाक के कौशिल्यापुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कोटेदार पर राशन वितरण मे अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शिकायत मे कहा है कि कोटेदार द्वारा पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत खाद्यान्न नही दिया जाता और शिकायत करने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। शिकायत मे यह भी कहा गया है कि घटतौली की शिकायत करने पर कोटेदार द्वारा सोमवार की शाम गांव के शिवा निर्मल के साथ मारपीट की गई। पुलिस से शिकायत करने पर कार्रवाई नही हुई। शिकायतकर्ताओं मे प्रधान ददन सिंह, शिवाकांत, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र आदि ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।


Comments