दंबग कोटेदार की दंबगई नहीं मिल पा रहा गरीब को राशन

दंबग कोटेदार की दंबगई नहीं मिल पा रहा गरीब को राशन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज


रिपोर्टर - शिव शंकर सिंह


दंबग कोटेदार की दंबगई नहीं मिल पा रहा गरीब को राशन


फोकस ---  गरीब लाचार जनता का उठा सरकारी भरोसा नहीं रहा अब सरकारी राशन का सहारा। जनता का कहना सब अधिकारी वर्ग भी मिलीजुली भगत से जनता का हक खुद खाते हैं।


प्रयागराज / उरुवा- कोटहा ग्राम पंचायत में काफी समय से  भोलानाथ प्रजापति के नाम पर सरकारी राशन की दुकान चल रही है। जहां दो महीने के बाद ही जनता का भरोसा उठ गया था कोटेदार से लेकिन बेबस मासूम जनता भगवान एवं सरकारी अधिकारियों के सहारे बैठे हैं कि आज नहीं तो कल कारवाई होगी। गरीब जनता अपने हक के लिए कई बार इस मामले को लेकर सरकारी अधिकारियों के पास गए लेकिन दंबग कोटेदार भोलानाथ प्रजापति सरकारी अधिकारियों  की मिलीभगत से अपने मनमाफिक कोटा का संचालन करता रहा, लेकिन कुछ नेताओं ने गरीब जनता पर दया दृष्टि की तो दो-तीन महीने के लिए कोटा दूसरी जगह संबंद्धित किया गया और गरीब लाचार जनता को उनके हक का राशन मिलने लगा। कुछ समय पश्चात दंबग कोटेदार भोलानाथ प्रजापति के चाचा ( गोविन्द प्रसाद प्रजापति ) ने अपने हाथ में सब देख रेख की जिम्मेदारी लेकर  नेताओं एवं सरकारी अधिकारियों को मिला पटाकर फिर कोटा ग्राम पंचायत कोटहा में लेकर आ गए और वही रवैया फिर चालू कर दिया। गरीब जनता के हक पर लात मारने लगे साथ में ही आला अधिकारियों की जेब गरम करने लगे और गरीब जनता अपने हक के लिए दर दर भटकने के मजबूर हो गई। कई  पात्र कार्ड धारकों नहीं दे रहे राशन। उसके बाद कुछ गरीब लाचार जनता ने अपने हक के लिए विधायक नीलम जी के पास गुहार लगया तो विधायक जी ने संवैधानिक कारवाई चालू कर दिया तत्काल प्रभाव से कोटा निरस्त हो गया और गरीब लाचार जनता को अपने हक का राशन मिलने लगा लेकिन भोलानाथ प्रजापति कोटेदार के चाचा ने नेताओं और अफसरों के माध्यम से पुनः प्रस्ताव कराने का विचार रखा। एक  रणनीति के तहत और अफसरों की मिलीभगत से कोटा पुनः उन्हें फिर प्राप्त हो गया। जिसका परिणाम गरीब लाचार जनता के हक पर पुनः डाका पड़ने लगा। अब गरीब लाचार जनता मजबूर हो कर फिर अपने हक के  लिए भागदौड़ कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *