बंजर जमीन पर घूर लगाकर भूमि हड़पने की जारी है क
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 February, 2021 15:08
- 704

प्रतापगढ
26.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बंजर जमीन पर घूर लगाकर भूमि हड़पने की जारी कोशिश
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील में बंजर जमीन को घूर लगाकर हड़पने की कोशिश की जा रही है। मामला ग्राम सभा भीटी पूरे नैन ओझा का पुरवा कहां है।जहां शिव प्रसाद ओझा का आरोप है कि रामेश्वर प्रसाद पुत्र छोटई ओझा, राजकुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी भीटी पूरे नैन, ओझा का पुरवा जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। ग्राम समाज की जमीन पर घूर लगाकर कब्जा करना चाहते हैं। शिव प्रसाद ओझा का आरोप है कि हमारे घर के सामने बंजर जमीन पर गोबर व सड़ी हुई चीजें डालते हैं जिससे गंदी फैलने के साथ ही बदबू आती है और और गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस बदबूदार दुर्गंध से पूरा परिवार प्रदूषित हो रहा है। शिव प्रसाद ओझा ने जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के यहां प्रार्थना-पत्र दे कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।
Comments