पेंशनर्स स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु कोषागार कार्यालय में पहुंचे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 May, 2022 21:49
- 835

प्रतापगढ
07.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पेंशनर्स स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु कोषागार कार्यालय में पहुॅचें
प्रतापगढ़। वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने बताया है कि प्रदेश के कोषागारो से पेंशन/पारिवारिक पेंंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स को स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है जिसके लिये प्रत्येक पेंशनर्स द्वारा कोषागार कार्यालय में आकर निर्धारित प्रारूप पर अपनी सूचना भरकर जमा किया जाना है। पेंशनर्स द्वारा अपनी स्वयं की एक एकल नवीनतम फोटो स्टाम्प साइज का प्रारूप पर संलग्न किया जायेगा। पेंशनर्स द्वारा प्रारूप कोषागार कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के उपरान्त सूचना का सत्यापन कर प्रारूप कोषागार निदेशालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा। कोषागार निदेशालय द्वारा स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड उपलब्ध कराये जाने के उपरान्त सम्बन्धित पेंशनर्स को वितरित किया जायेगा। कोषागार प्रतापगढ़ से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर्स कोषागार कार्यालय में उपस्थित होकर प्रारूप निःशुल्क प्राप्त करन अपना विवरण भरकर सम्बन्धित पेंशन पटल सहायक को उपलब्ध करायें।
Comments