बिना कोषागार आए माह मार्च से जून में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले समस्त पेशनर जीवन प्रमाण पत्र की सूचना ई मेल तथा व्हाटस्एप नम्बर पर भेजें--वरिष्ठ कोषाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 May, 2021 17:18
- 581

प्रतापगढ
08.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिना कोषागार आये माह मार्च से जून में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले समस्त पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र की सूचना ई-मेल तथा व्हाटसएप नम्बरों पर भेजे-वरिष्ठ कोषाधिकारी
प्रतापगढ़ जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने अवगत कराया है कि वर्तमान में देश/प्रदेश में माह मार्च 2021 से कोरोना की दूसरी लहर चल रही है जिसके कारण बहुत सारे पेंशनर कोषागार में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही कर सके है तथा उनकी पेंशन भी रूकी हो सकती है। कोविड-19 के दृष्टिगत उन्होने बताया है कि प्रतिवर्ष माह मार्च 2021 से जून 2021 में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले कोषागार प्रतापगढ़ के समस्त पेंशनर सादे कागज पर फोटोयुक्त प्रार्थना पत्र जो वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रतापगढ़ को सम्बोधित हो तथा जिसमें पेंशनर का नाम, ट्रेजरी सीरियल संख्या, पीपीओ संख्या, विभाग का नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, पैन कार्ड, आधार नम्बर, जन्मतिथि तथा मोबाइल नम्बर आदि विवरण भरा हो तथा स्पष्ट हसताक्षर अंकित हो वह ई-मेल आई डी topra@nic.in तथा व्हाटसएप नम्बर 8765923544 पर भेज दें। इस आधार पर माह मार्च 2021 से जून 2021 की पेंशन निर्गत कर दी जायेगी। दिनांक 30 जून के बाद उन पेंशनरों को कोषागार में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कोषागार की साइट पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
Comments