कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 29 September, 2020 21:31
- 838

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर हेमंत पांडे
कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
जन सेवा में जुटे व्यक्तियों का सम्मान हमारा कर्तव्य विमल शुक्ला
होलागढ़/प्रयागराज। क्षेत्र के साईं गैस एजेंसी एचडी के कर्मचारियों को युवा समाजसेवी विमल शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। चाहे संपूर्ण लॉकडाउन रहा हो या अनलॉक वन, अनलॉक टू,अनलॉक 3, क्षेत्र के एचडी में स्थित साईं गैस एजेंसी के प्रोपराइटर जीके त्रिपाठी व समस्त कर्मचारियों ने कोरोना योद्धा की तरह आम जनमानस की सेवा में बिना किसी दिक्कत के कार्य किया। इन सभी कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए क्षेत्र के स्वर्गीय दीनबंधु शुक्ला पब्लिक स्कूल रायपुर के निदेशक युवा समाजसेवी विमल शुक्ला ने एजेंसी के समस्त कर्मचारी को सम्मान देते हुए माला पहनाकर मास्क व कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया और कहा कि कोरोना काल के दौरान भी अपनी चिंता न करते हुए लगातार जनसेवा में डटे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है साथ ही आने वाले समय के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राम सुमन शुक्ला इंजीनियर कमल शुक्ला राहुल तिवारी दिनेश अग्रहरी एवं समस्त साईं गैस एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments