संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगायी फांसी, परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2020 10:42
- 527

प्रतापगढ
08.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी,परिजनों में मचा कोहराम
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दूलापुर नरायनपुर गांव मे शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियो में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के बृजलाल के पुत्र सूरज प्रजापति ( 21वर्ष) का शव सुबह 11 बजे घर के अंदर एक कमरे मे फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूत्रों के मुताबिक मृतक गंभीर बीमारी से पीड़ित था। इधर हाल ही में कुछ माह पूर्व मृतक एक दुर्घटना में घायल भी हो गया था। जिसके चलते उसका एक पैर डाक्टरों ने बचाव के लिए काट दिया था। आपरेशन होने के कारण बैशाखी के सहारे चला करता था। लोगों के मुताबिक मृतक इधर कुछ ज्यादा बीमार भी चल रहा था। मृतक का पिता परिवार के जीविकोपार्जन के लिए एक छोटी सी गुमटी में चाय की दुकान चलाता है । आशंका है कि गंभीर बीमारी को लेकर तनाव से गुजर रहे युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक दो भाई थे। उसका छोटा भाई राजकुमार भी घर पर रहकर पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटाता है। परिजनो ने पुलिस को सूचना दिये बगैर मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस बाबत कोतवाली के एसएसआई रामअधार यादव का कहना है कि घटना की पुलिस को सूचना नहीं है।मामले की जांच कराई जाएगी।
Comments