कच्चे मकान के गिरने सेघर में रखा गृहस्थी का सामान दबकर हुआ नष्ट ।

प्रतापगढ़
28. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कच्चे मकान के गिरने से घर में रखा गृहस्थी का सामान दबकर हुआ नष्ट।
--------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के बाबा बेलखर नाथ धाम के ग्राम पंचायत उडैयाडीह निवासी खुर्शीद पुत्र स्वर्गीय इदरीश का शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे कच्चा रिहायशी मकान अतिवृष्टि के कारण भरभरा कर धराशायी हो गया। जिससे घर में रखा हजारों रुपए की गृहस्ती वस्त्र, बर्तन, अनाज, चारपाई, बेड, बक्सा दबकर नष्ट हो गया। ईश्वर का शुक्र था कि सुबह घर से बाहर सब अपने कामों में लगे थे। घर के अंदर कोई नहीं था नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी । पीडित परिवार कच्चे मकान के ढहने से काफी परेशान है ।
Comments