करोड़ों की वसूली में पैदल हो गये सीडीओ के स्टेनो
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 August, 2020 10:48
- 795

प्रतापगढ़
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कोरोडो की वसूली में पैदल हो गए सीडीओ के स्टोनो !
---------------------------------
प्रतापगढ़ के पूर्व सीडीओ के लिए ग्राम पंचायत और बीडीओ से हुई थी 50 हजार रुपये की वसूली! पीडी की देखरेख में करोड़ो की वसूली का हुआ था खेल, सीडीओ द्वारा किसी काम से उधार के तौर पर लिए गए थे वसूली के रुपये! उधारी रुपये वापसी के बाद भी अफसरों को नही लौटाए गए रुपये! स्टोनो और पीडी के बीच गायब हो गयी वसूली की मोटी रकम! डीएम ने सीडीओ स्टोनो पद से हटा कर अश्वनी को अफीम कोठी में किया तैनात।प्रतापगढ़ के रसूखदार अफसर से डीएम भी हारे!कैबिनेट मंत्री का पैर छू कर कब तक बचेंगे पीडी! करोड़ो की वसूली की चर्चा विकास के भवन में हुई आम! पूर्व सीडीओ के तबादले के एक सप्ताह पूर्व हुई थी वसूली!
Comments