धान क्रय केन्द्रों पर हाइब्रिड की खरीद न होने पर आक्रोश, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 December, 2020 19:32
- 534

प्रतापगढ
23.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धान क्रय केन्द्रों पर हाइब्रिड की खरीद न होने पर आक्रोश, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र में धान क्रय केन्द्रो पर हाइब्रिड धानों की खरीद न होने पर नाराज किसानों ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर विरोध जताया। युवा समाजसेवी डा. मुकेश मिश्र की अगुवाई मे किसानो तथा युवाओ का जत्था तहसील पहुंचा और क्रय केन्द्रो पर अव्यवस्था को लेकर विरोध जताया। विरोध के तहत लोगों मे इस बात का गुस्सा दिखा कि अफसरो तथा शासन के लगातार निर्देशो के बावजूद क्रय केन्द्रो पर हाइब्रिड धान की खरीद नही की जा रही है। समस्या को लेकर डा. मुकेश मिश्र की अगुवाई मे एसडीएम राम नारायण को किसानों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। डा. मुकेश मिश्र ने कहा कि यदि क्रय केन्द्रो पर धान खरीद मे भेदभाव न समाप्त हुआ तो वह तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू करेगें। एसडीएम ने ज्ञापन पर समुचित कार्रवाई कर धान की खरीददारी समान रूप से कराए जाने का लोगों को भरोसा दिलाया। तब कहीं जाकर विरोध प्रर्दशन मे जुटे लोग शांत हो सके। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र, धीरज पाण्डेय, तालुकदार चौहान, कमलेश, सुनील मिश्र, अमित व राकेश आदि रहे। बतादें धान क्रय केन्द्रो पर हाइब्रिड धान की खरीद न होने से क्षेत्रीय किसानो मे आक्रोश बना हुआ है। समस्या को लेकर डीएम के तहसील समाधान दिवस मे अधिवक्ताओं ने भी ज्ञापन देकर हाइब्रिड धान की खरीद कराए जाने को लेकर आक्रोश जताया था।
Comments