किराना की दुकान में छत के रास्ते चोरों ने घुसकर माल किया साफ

प्रतापगढ़
21. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
किराना की दुकान में छत के रास्ते चोरों ने घुसकर माल किया साफ।
प्रतापगढ़ जनपद के नवाब गंज थानाक्षेत्र के परियावां बाजार में रेलवे क्रासिंग के पास बाबूलाल पाल किराने के दुकान खोल रखी है ।कल शाम रोज की भांति दुकान बंद करके बाबू लाल पाल अपने घर चले गए ।
आज सुबह जब दुकान खोलने आये तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए ब्यापारी का दावा है कि सिक्का समेत 60 हजार रुपये की नगदी साथ ले गए चोर।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
Comments