विधायक सदर ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया उद्घाटन

विधायक सदर ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया उद्घाटन

प्रतापगढ 



06.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



विधायक सदर ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह  का किया उद्घाटन,




सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (06.12.2021 से 12.12.2021 तक) का उद्घाटन विधायक सदर राजकुमार पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्र में साकेत गर्ल्स महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विधायक सदर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित निबन्ध, कविता लेखन, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के आयोजन/संयोजन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले प्रधानाचार्यो, निर्णायक मण्डल के सदस्यों, गाइड शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक सदर ने सभी को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाने हेतु आवाह्न किया तथा कहा कि कभी बिना लाइसेंस और हेलमेट के दोपहिया वाहन का परिचालन न करें एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाये, ऐसा करके हम सुरक्षित जीवन जीयेगें और परिवार तथा सम्बन्धियों को संकट में पड़ने से बचायेगें। उन्होने यह भी कहा कि अपने परिजनों, आस-पास, पड़ोस, गांव, परिचितो को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दें और उनको सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम का आयोजन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के नियमों और वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिये एक मोबाइल एलईडी वाहन को विधायक सदर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह एलईडी वैन गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करेगें। इस मोबाइल वाहन के साथ लगाये गये अधिकारी/कर्मचारी जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायता करेगें। इस दौरान विजय सिंह, राघवेन्द्र शुक्ला, बीएल सरोज, डा0 विन्ध्याचल सिंह, मो0 उमर जमील सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *