जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ब्लाकवार पर्यवेक्षणीय अधिकारी व नोडल अधिकारियों को किया नामित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 May, 2021 20:17
- 390

प्रतापगढ
10.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ब्लाकवार पर्यवेक्षणीय अधिकारी व नोडल अधिकारियों को किया नामित
प्रतापगढ़ जनपद के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कोविड-19 महामारी के द्वितीय लहर पर प्रभावी नियंत्रण रखने के सम्बन्ध में समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने तथा नियमित रूप से अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को नामित किया है। जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एम0आई0आई0सी0 से समन्वय करते हुये प्रत्येक दिवस नियमित रूप से कोविड-19 रोग के प्रति सजगता एवं सम्भावित रोगियों का चिन्हीकरण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं आवश्यकतानुसार औषधि वितरण, होम आइसोलेशन मरीजों को औषधि किट प्राप्त होना व सुचारू व्यवस्था, स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराना एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करना, निगरानी समितियों को सक्रिय रखना तथा नियमित रूप से समीक्षा करना, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व्यवस्था को नियमित रूप से लागू कराना व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल प्रभाव से ससमय सुनिश्चित कराने पर अनुश्रवण एवं समीक्षा करते हुये सूचना उपलब्ध करायेगें।
जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में विकास खण्ड सदर हेतु खण्ड विकास अधिकारी सदर 8840860539, मानधाता हेतु खण्ड विकास अधिकारी मानधाता 9454465542 व सण्ड़वा चन्द्रिका हेतु खण्ड विकास अधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका 9140571636 को नामित किया है तथा इनके साथ नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी सदर 9454417891 को नामित किया गया है। इसी प्रकार पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में विकास खण्ड लक्ष्मणपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर 9451196646, रामपुर संग्रामगढ़ हेतु खण्ड विकास अधिकारी रामपुर संग्रामगढ़ 9454465546, लालगंज हेतु खण्ड विकास अधिकारी लालगंज 9412618127 तथा सांगीपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी जेडी शुक्ला 7651881525 को नामित किया गया है तथा इनके साथ नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी लालगंज 9454417895 को नामित किया गया है। पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में विकास खण्ड बिहार हेतु तहसीलदार कुण्डा 9454417903, बाबागंज हेतु खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज 6387374260, कुण्डा हेतु खण्ड विकास अधिकारी कुण्डा 9369831573 व कालाकांकर हेतु खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर 7985781269 को नामित किया गया है और इनके साथ नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी कुण्डा 9454417892 नामित किये गये है। पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में ब्लाक मंगरौरा हेतु खण्ड विकास अधिकारी मंगरौरा 9450641656, पट्टी हेतु खण्ड विकास अधिकारी पट्टी 9721888555, आसपुर देवसरा हेतु तहसीलदार पट्टी 9454417902 को नामित किया गया है और इनके साथ नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी पट्टी 9454417894 को नामित किया गया है। पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम हेतु खण्ड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथधाम 9415382312, शिवगढ़ हेतु खण्ड विकास अधिकारी शिवगढ़ 9454465568 व गौरा हेतु खण्ड विकास अधिकारी गौरा 7398566590 को नामित किया गया है तथा इनके साथ नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी रानीगंज 9454417893 को नामित किया गया है।
Comments