जैतापुर गाँव में तीन रिहायशी छप्पर जले, समाज वादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की किया मदद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 April, 2021 17:22
- 527

प्रतापगढ
11.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जैतापुर गांव में आग से तीन रिहायशी छप्पर जले,समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की किया मदद
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में पूजा करने के पश्चात अगरबत्ती से निकली चिंगारी से रिहायशी छप्पर में आग लग गई । आग ने राम आसरे वर्मा के साथ ओंकार तथा लव-कुश के घरों के रिहायशी छप्पर को चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देख उठे शोर-शराबे पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चला कर पानी की बौछार के जरिए घंटों मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाए जाने के बाद भी आग की लपटों से घर में रखे कागजात तथा अनाज समेत घरेलू गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग बुझाने के दौरान लव कुश वर्मा व एक अन्य ग्रामीण झुलस गया।हादसे में ओंकार वर्मा की एक गाय भी झुलसी है। आगजनी की घटना से 3 परिवारों की हजारों कि घरेलू गृहस्थी जलकर राख में तब्दील हो गई। आगजनी की घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को गांव के ग्रामीणों द्वारा दी गई। मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पट्टी देती जीत लाल यादव (उर्फ पप्पू यादव) मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद किया और और भी मदद करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर डाक्टर मुकेश यादव, शुभम यादव,जेपी यादव, कैलाश सिंह, सहित एक दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे।
Comments